कासगंजः आर्थिक गणना का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) इन गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा की जाएगी. इस बार आर्थिक गणना ऑनलाइन टैबलेट/एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से 31 मार्च 2020 तक पूरी की जानी है. इस गणना में समस्त उद्यमों की स्थिति, रोजगार आदि से संबंधित आंकड़े संग्रहित किए जाने हैं.
इस गणना में लोक प्रशासन, रक्षा और अनिवार्य सामाजिक सुरक्षा, सेवाओं की गतिविधियों की गणना नहीं की जाएगी. इस गणना में समस्त उद्यमों की स्थिति, रोजगार आदि से संबंधित आंकड़े संग्रहित किए जाने हैं. जिनका उपयोग देश-प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु संतुलित नीति निर्धारण एवं नियोजन में किया जाता है. आर्थिक गणना का कार्य प्रत्येक 7 वर्ष के अंतराल पर कराया जाता है.
इसे भी पढे़ंः-प्रयागराज: माघ मेले में शुरू हुआ तीर्थ यात्रियों के लिए रेल टिकट काउंटर
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई, सातवीं आर्थिक गणना में लगे समस्त पर्यवेक्षक एवं प्रगणकों को निर्देश दिया गया है कि गणना पूरी गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्धारित समय पर की जाए. कोई भी घर परिवार, उद्यम गणना से छूटना नहीं चाहिए. जिले में 350 सुपरवाइजर बनाए गए हैं.
-चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी