कासगंज: डीएम कासगंज चन्द्र प्रकाश सिंह ने शहर में लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया. रैन बसेरे में रुके लोगों से उन्होंने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं के बारे में जाना. शहर में जलाए जा रहे अलाव की व्यवस्था देखने के साथ ही स्थलों का निरीक्षण भी किया.
खास बातें
- जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने रात को अचानक शहर का निरीक्षण किया.
- शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा जलवाये जा रहे अलाव की व्यवस्थाओं को देखा.
- ठंड से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका द्वारा बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया.
- रैन बसेरे में रुके लोगों से डीएम ने व्यवस्थाओं के बारे में जाना.
- निरीक्षण के दौरान डीएम ने वृद्धा आश्रम में ठहरने वाले लोगों से हालात जाने.
डीएम कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह रात्रि भ्रमण के दौरान ताबड़तोड़ निरीक्षण किए. अचानक शहर के वृद्धा आश्रम जा पहुंचे, जहां उन्होंने वृद्धा आश्रम का काफी बारीकी से निरीक्षण किया. वृद्धा आश्रम में ठहरने वाले लोगों से बातें कर वहां के हालातों के बारे में जाना. बुजुर्गों ने बताया कि उनको सही खाना और चाय नहीं मिलती है, जिसको लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वृद्धा आश्रम को संचालित करने वाली एनजीओ को नोटिस जारी करने को कहा.
मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कोई भी फुटपाथ पर ना सोएं, जो हमारे सेल्टर होम हैं उन्हीं में सोएं. सभी को रजाई, गद्दे एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसी को लेकर आज मैं स्वयं निरीक्षण करने निकला हूं. अन्य नगर पालिका और नगर पंचायतों में हमारे एसडीएम के साथ जिला स्तरीय अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं.
चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी