कासगंज : जनपद में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे बैठे श्रद्धालु और दुकानदारों को रौंद दिया. इनमें एक नारंगी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए. उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद अंसार के रूप में हुई. वह नारंगी विक्रेता था.
मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के बरेली कासगंज हाईवे का है. यहां टीडीएम इंटर कॉलेज के निकट बरेली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे श्रद्धालुओं और फड़ लगाए दुकानदारों को रौंद दिया. ट्रक पर सामान लदा हुआ था.
इसे भी पढेंः कासगंज में अनियंत्रित ट्रक ने ईंट-भट्टा मालिक को रौंदा, मौत
घटना मध्यरात्रि के बाद की है. उस वक्त श्रद्धालु और फड़ लगाए दुकानदार अलाव ताप रहे थे. साथ ही कुछ श्रद्धालु और दुकानदार चाय पी रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रांसफार्मर में टक्कर मारते हुए अलाव ताप रहे श्रद्धालु और दुकानदारों को रौंद दिया.
इसमें मोहम्मद अंसार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सर्वेश, पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए. दुकानदारों ने तत्काल घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायलों को सोरों के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के भाई मोहम्मद छोटे ने पूरी घटना की जानकारी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप