ETV Bharat / state

नये कलेवर में नजर आएगा लखनऊ का हजरतगंज मार्केट, क्या होगी खासियत जानिए - LUCKNOW HAZRATGANJ MARKET

मार्केट का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण. रेलिंग, बेंच व बोलार्ड की भी होगी पेंटिंग.

हजरतगंज मार्केट
हजरतगंज मार्केट (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 10:11 AM IST

लखनऊ: लखनऊ का दिल कहा जाने वाला हजरतगंज जल्द ही नये कलेवर में नजर आएगा. यहां की इमारतें अपने नये रंग-रूप से अवध का अंदाज बयां करेंगी. इसके लिए सभी बिल्डिंगों के फसाड व साइनेज बोर्ड के रंग व आकार में एकरूपता लाई जाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष रोशन जैकब ने बुधवार को प्राधिकरण भवन स्थित पारिजात सभागार में हजरतगंज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान व्यापारियों ने हजरतगंज के लिए डिजाइन की गई फसाड कंट्रोल गाइडलाइन को लेकर सहमति प्रदान की.

बैठक में सर्वप्रथम व्यापारियों के समक्ष फसाड कंट्रोल गाइडलाइन का प्रेजेंटेशन दिया गया. जिसमें भवनों व साइनेज बोर्ड के कलर पैलेट आदि को लेकर चर्चा की गई. मण्डलायुक्त ने बताया कि वर्तमान में इमारतों का जो रंग है, उसमें मामूली बदलाव किया गया है. फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत व्यवस्था लागू होने से हजरतगंज मार्केट हेरिटेज लुक में उभर कर आएगा, जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बैठक में कहा कि वर्तमान में कुछ प्रतिष्ठानों में एक से अधिक और अलग-अलग रंग व आकार के साइनेज बोर्ड लगे हैं, जिससे हजरतगंज मार्केट का फसाड प्रभावित होता है. उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने स्तर से फसाड कंट्रोल गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए साइनेज बोर्ड को व्यवस्थित करने का कार्य करें. साथ ही बेतरतीब ढंग से लगी होर्डिंग्स को हटवाने में प्राधिकरण का सहयोग करें. इस पर व्यापारियों ने सहमति जताते हुए अपने स्तर से कार्य कराने की हामी भरी.

कहा कि प्राधिकरण द्वारा हजरतगंज में सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएंगे. इसमें रेलिंग, बेंच व बोलार्ड आदि की नये सिरे से पेन्टिंग करवायी जाएगी. साथ ही नये आकर्षक डस्टबिन लगवाए जाएंगे. बैठक में व्यापारियों ने बताया कि मेट्रो के निर्माण के समय सीवेज व ड्रेनेज की कुछ समस्या रह गई थी. इसके अलावा तारों को अंडरग्राउंड करने व साफ-सफाई की समस्या है, जिसे जनहित में ठीक कराने की जरूरत है.

इस पर मण्डलायुक्त ने जलकल व लेसा के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करके समस्या दूर कराने के निर्देश दिए. उन्होंने व्यापारियों को बताया कि इसी महीने से रमकी कंपनी द्वारा नयी मशीनरी व स्टाॅफ के माध्यम से साफ-सफाई की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी, जिससे समस्या दूर हो जाएगी. मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने प्राधिकरण की प्रस्तावित आवासीय योजनाओं की समीक्षा की. इसमें अवगत कराया गया कि ग्राम-कलियाखेड़ा की अधिकांश भूमि का कब्जा प्राप्त करते हुए स्थल पर विकास कार्य शुरू करा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि ग्राम-प्यारेपुर के किसानों को ग्राम-कलियाखेड़ा के बराबर प्रतिफल दिए जाने के निर्णय के तहत अपर जिलाधिकारी को 225 करोड़ रुपये की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है. जिसका किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा है. साथ ही ग्राम-प्यारेपुर में परिसम्पत्तियों के सर्वे की कार्रवाई चल रही है. इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि अवशेष प्रकरणों में किसानों को बकाया धनराशि देने के उपरांत शीध्र कब्जा प्राप्त करते हुए विकास कार्य शुरू कराया जाए. इसके अलावा आईटी सिटी व वेलनेस सिटी के कार्य में भी तेजी लाई जाए.

यह भी पढ़ें: आखिर नवाबों के शहर लखनऊ में कैसे और कब शुरू हुई थी पतंगबाजी, जानिए रोचक इतिहास

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में अगले सत्र से खुलेगा कम्प्यूटेशन सेंटर, चल रहीं तैयारियां

लखनऊ: लखनऊ का दिल कहा जाने वाला हजरतगंज जल्द ही नये कलेवर में नजर आएगा. यहां की इमारतें अपने नये रंग-रूप से अवध का अंदाज बयां करेंगी. इसके लिए सभी बिल्डिंगों के फसाड व साइनेज बोर्ड के रंग व आकार में एकरूपता लाई जाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष रोशन जैकब ने बुधवार को प्राधिकरण भवन स्थित पारिजात सभागार में हजरतगंज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान व्यापारियों ने हजरतगंज के लिए डिजाइन की गई फसाड कंट्रोल गाइडलाइन को लेकर सहमति प्रदान की.

बैठक में सर्वप्रथम व्यापारियों के समक्ष फसाड कंट्रोल गाइडलाइन का प्रेजेंटेशन दिया गया. जिसमें भवनों व साइनेज बोर्ड के कलर पैलेट आदि को लेकर चर्चा की गई. मण्डलायुक्त ने बताया कि वर्तमान में इमारतों का जो रंग है, उसमें मामूली बदलाव किया गया है. फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत व्यवस्था लागू होने से हजरतगंज मार्केट हेरिटेज लुक में उभर कर आएगा, जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बैठक में कहा कि वर्तमान में कुछ प्रतिष्ठानों में एक से अधिक और अलग-अलग रंग व आकार के साइनेज बोर्ड लगे हैं, जिससे हजरतगंज मार्केट का फसाड प्रभावित होता है. उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने स्तर से फसाड कंट्रोल गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए साइनेज बोर्ड को व्यवस्थित करने का कार्य करें. साथ ही बेतरतीब ढंग से लगी होर्डिंग्स को हटवाने में प्राधिकरण का सहयोग करें. इस पर व्यापारियों ने सहमति जताते हुए अपने स्तर से कार्य कराने की हामी भरी.

कहा कि प्राधिकरण द्वारा हजरतगंज में सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएंगे. इसमें रेलिंग, बेंच व बोलार्ड आदि की नये सिरे से पेन्टिंग करवायी जाएगी. साथ ही नये आकर्षक डस्टबिन लगवाए जाएंगे. बैठक में व्यापारियों ने बताया कि मेट्रो के निर्माण के समय सीवेज व ड्रेनेज की कुछ समस्या रह गई थी. इसके अलावा तारों को अंडरग्राउंड करने व साफ-सफाई की समस्या है, जिसे जनहित में ठीक कराने की जरूरत है.

इस पर मण्डलायुक्त ने जलकल व लेसा के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करके समस्या दूर कराने के निर्देश दिए. उन्होंने व्यापारियों को बताया कि इसी महीने से रमकी कंपनी द्वारा नयी मशीनरी व स्टाॅफ के माध्यम से साफ-सफाई की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी, जिससे समस्या दूर हो जाएगी. मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने प्राधिकरण की प्रस्तावित आवासीय योजनाओं की समीक्षा की. इसमें अवगत कराया गया कि ग्राम-कलियाखेड़ा की अधिकांश भूमि का कब्जा प्राप्त करते हुए स्थल पर विकास कार्य शुरू करा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि ग्राम-प्यारेपुर के किसानों को ग्राम-कलियाखेड़ा के बराबर प्रतिफल दिए जाने के निर्णय के तहत अपर जिलाधिकारी को 225 करोड़ रुपये की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है. जिसका किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा है. साथ ही ग्राम-प्यारेपुर में परिसम्पत्तियों के सर्वे की कार्रवाई चल रही है. इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि अवशेष प्रकरणों में किसानों को बकाया धनराशि देने के उपरांत शीध्र कब्जा प्राप्त करते हुए विकास कार्य शुरू कराया जाए. इसके अलावा आईटी सिटी व वेलनेस सिटी के कार्य में भी तेजी लाई जाए.

यह भी पढ़ें: आखिर नवाबों के शहर लखनऊ में कैसे और कब शुरू हुई थी पतंगबाजी, जानिए रोचक इतिहास

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में अगले सत्र से खुलेगा कम्प्यूटेशन सेंटर, चल रहीं तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.