कासगंज: पटियाली ब्लॉक में प्रशासन ने तीन साल से बंद पड़े ढाई किलोमीटर लंबे रजवाहे को किसानों की मांग पर पुनः खुदाई कर के चालू कराया है. इससे सीधे तौर पर 8 गांवों के लगभग 300 किसानों की फसलों को पानी मिलेगा और सूखे पड़े गड्ढे, तालाब भी भरे जा सकेंगे.
प्रशासन ने किसान हित में लिया फैसला...
- सैकड़ों किसानों की फसलों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए कासगंज प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया.
- पटियाली सिढ़पुरा मार्ग के किनारे आजाद नगर नहर से होते हुए हथौड़ा वन तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबा रजवाहा चालू कर दिया गया है.
- बीजेपी जिलाध्यक्ष पूरणेंद्र प्रताप सोलंकी की पहल पर तत्कालीन जिलाधिकारी आरपी सिंह ने पास किया था यह प्रस्ताव.
किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी...
किसान ने बताया कि यह रजवाहा तीन साल से पूरी तरह से बंद पड़ा था और लगभग खत्म सा हो गया था, लेकिन प्रशासन ने किसानों के हित में अच्छा निर्णय लेते हुए इसकी खुदाई कराकर इसे दोबारा चालू कराया.
एक किसान ने बताया कि इस रजवाहे के चालू होंने से 8 गांवों के लगभग 300 किसानों की फसलों को पानी मिलेगा. इसके अलावा चरवाहों के मवेशी एवं जंगली जानवरों के लिए इस भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी नहीं मिलता था. इस रजवाहे से सूखे पड़े तालाब और गड्ढे पानी से भर जाएंगे तो जंगली जानवरों को प्यास से भटकना नहीं पड़ेगा.