कासगंज: जिले में दबंगों की दबंगई कम होने का नहीं ले रही है. बीती रात कुछ लोगों ने एक किराना व्यापारी की दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. रात में पीड़ित रूपसरन पाण्डेय ने घटना की जानकारी थाने में दी तो वहां कहा गया कि सुबह आकर थाने में तहरीर दे जाना. वहीं घटना के तकरीबन 10 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम प्रीतम नगर हरौड़ा में रूपसरन पाण्डेय की परचून की दुकान है. पीड़ित ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग शराब पीकर दुकान पर आ गए और उधारी पर सामान मांगने लगे. इस बीच कहासुनी हो गई और दबंगों ने परचून की दुकान पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया.
पीड़ित ने बताया कि रात के 1 बजे घटना की जानकारी थाना सिकन्दरपुर वैश्य के सीयूजी नंबर पर दी गई तो वहां से जवाब आया कि सुबह आकर तहरीर दे जाना. आग लगने के 10 घंटे बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंची. पीड़ित ने थाने में नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन अभी तक मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.