ETV Bharat / state

युवती के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ब्लैकमेलिंग...पढ़िए पूरी खबर - भारतीय किसान मोर्चा

कासगंज की युवती के नाम से मथुरा के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अनर्गल पोस्ट डालनी शुरू कर दी. यहीं नहीं वह शख्स युवती को ब्लैकमेल भी कर रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की शिकायत थाने में की है.

कासगंज की न्यूज
कासगंज की न्यूज
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:53 PM IST

कासगंजः जिले की एक युवती के नाम से मथुरा के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अनर्गल पोस्ट डालनी शुरू कर दी. यहीं नहीं वह शख्स युवती को ब्लैकमेल भी कर रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की शिकायत थाना सोरो में की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है.

आरोप है कि कासगंज के सोरो थानाक्षेत्र की एक युवती का फेसबुक पर मथुरा के किसी शख्स ने फेक अकाउंट बना लिया है. आरोपी ने उस अकाउंट में युवती की फोटो लगा रखी है. यहीं नहीं वह उस अकाउंट से आए दिन अनर्गल पोस्ट करता है. इस संदर्भ में युवती ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ेंः बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65


जब इस मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो वे शुक्रवार शाम को भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए. सभी ने युवती को न्याय दिलाने की मांग की. इस संंदर्भ में थाना इंचार्ज को प्रार्थना पत्र दिया गया. भारतीय किसान मोर्चा के नेता कन्हैया लाल त्रिवेदी ने कहा कि कासगंज की बेटी को मथुरा क्षेत्र का युवक फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए परेशान कर रहा है. वह फोन नंबर मांगता और ब्लैकमेल करता है. कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मांग की गई कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा तब तक संतुष्ट नहीं होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंजः जिले की एक युवती के नाम से मथुरा के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अनर्गल पोस्ट डालनी शुरू कर दी. यहीं नहीं वह शख्स युवती को ब्लैकमेल भी कर रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की शिकायत थाना सोरो में की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है.

आरोप है कि कासगंज के सोरो थानाक्षेत्र की एक युवती का फेसबुक पर मथुरा के किसी शख्स ने फेक अकाउंट बना लिया है. आरोपी ने उस अकाउंट में युवती की फोटो लगा रखी है. यहीं नहीं वह उस अकाउंट से आए दिन अनर्गल पोस्ट करता है. इस संदर्भ में युवती ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ेंः बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65


जब इस मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो वे शुक्रवार शाम को भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए. सभी ने युवती को न्याय दिलाने की मांग की. इस संंदर्भ में थाना इंचार्ज को प्रार्थना पत्र दिया गया. भारतीय किसान मोर्चा के नेता कन्हैया लाल त्रिवेदी ने कहा कि कासगंज की बेटी को मथुरा क्षेत्र का युवक फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए परेशान कर रहा है. वह फोन नंबर मांगता और ब्लैकमेल करता है. कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मांग की गई कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा तब तक संतुष्ट नहीं होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.