ETV Bharat / state

गंगा में स्नान और कलश विसर्जन के दौरान 3 लापता

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 10:16 PM IST

कासगंज में कादरगंज गंगा घाट पर माघ महीने के पूर्णिमा का स्नान कर रहे लोगों में 2 के अभी तक नहीं मिलने की जानकारी मिल रही थी. लेकिन एक और युवक गंगा में कलश विसर्जन करते समय लापता हो गया है.

गंगा में स्नान और कलश विसर्जन के दौरान 3 लापता
गंगा में स्नान और कलश विसर्जन के दौरान 3 लापता

कासगंजः माघ महीने के पूर्णिमा के स्नान पर दो युवकों के लापता होने की अभी तक जानकारी मिल रही थी. लेकिन अब एक और युवक की गंगा में कलश विसर्जन करते समय लापता होने की बात सामने आ रही है.

तीन लोग अभी भी लापता

दरअसल, आज सुबह माघ पूर्णिमा का बड़ा स्नान होने के चलते भारी संख्या में कादरगंज गंगा में स्नान के लिए भीड़ पहुंची थी. जहां 5 लोग नहाते समय डूब रहे थे. जिनमें गोताखोरों ने तीन लोगों को सकुशल बचा लिया था. लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं. वहीं एक और युवक की गंगा में कलश विसर्जन करते समय लापता होने की बात सामने आई है.

सुन्नगढ़ी थाना इलाके के ग्राम खिजरपुर का रहने वाला प्रशांत पुत्र सूरजपाल शहवाजपुर गंगा घाट पर भागवत कथा के समापन पर भीड़ के साथ कलश विसर्जन के लिए गया था. कलश विसर्जन करते समय प्रशांत और अन्य दो युवक डूबने लगे. जिसमें दो युवकों को बचा लिया गया. लेकिन प्रशांत का अभी तक कोई पता नहीं चला है. शहबाजपुर में गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन रात होने के चलते सायं 7:00 बजे बंद कर दिया है. सुबह कादरगंज और सहवाजपुर में दोनों ही जगहों पर गोताखोर दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन करेंगे.

पढ़ेः गंगा स्नान करने आए पांच लोग डूबे, दो लापता

कासगंजः माघ महीने के पूर्णिमा के स्नान पर दो युवकों के लापता होने की अभी तक जानकारी मिल रही थी. लेकिन अब एक और युवक की गंगा में कलश विसर्जन करते समय लापता होने की बात सामने आ रही है.

तीन लोग अभी भी लापता

दरअसल, आज सुबह माघ पूर्णिमा का बड़ा स्नान होने के चलते भारी संख्या में कादरगंज गंगा में स्नान के लिए भीड़ पहुंची थी. जहां 5 लोग नहाते समय डूब रहे थे. जिनमें गोताखोरों ने तीन लोगों को सकुशल बचा लिया था. लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं. वहीं एक और युवक की गंगा में कलश विसर्जन करते समय लापता होने की बात सामने आई है.

सुन्नगढ़ी थाना इलाके के ग्राम खिजरपुर का रहने वाला प्रशांत पुत्र सूरजपाल शहवाजपुर गंगा घाट पर भागवत कथा के समापन पर भीड़ के साथ कलश विसर्जन के लिए गया था. कलश विसर्जन करते समय प्रशांत और अन्य दो युवक डूबने लगे. जिसमें दो युवकों को बचा लिया गया. लेकिन प्रशांत का अभी तक कोई पता नहीं चला है. शहबाजपुर में गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन रात होने के चलते सायं 7:00 बजे बंद कर दिया है. सुबह कादरगंज और सहवाजपुर में दोनों ही जगहों पर गोताखोर दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन करेंगे.

पढ़ेः गंगा स्नान करने आए पांच लोग डूबे, दो लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.