कासगंज: पुलिस की सख्ती के बाद भी कासगंज में बदमाशों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे. दो पहले पुलिसकर्मियों पर हुए शराब माफियाओं के हमले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, जिले में शुक्रवार को हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है.
पंचायत चुवान से पहले हाथियारों की बड़ी खेप बरामद
पंचायत चुनावों से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा के हथियारों की खेप पकड़ी है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों के तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि, इन हाथियारों का इस्तेमाल पंचायत चुनाव के दौरान लोगों को डराने-धमकाने और हिंसा फैलाने के लिए किया जाना था.
पटियाली कोतवाली क्षेत्र की घटना
घटना कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज की है. जहां शुक्रवार को दरियावगंज चौकी इंचार्ज नरेश जादौन ने मुखबिर की सूचना पर पटियाली एसएसआई अवधेश भदौरिया और पुलिस बल के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर हुंडई मैग्ना कार से जा रहे तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों का नाम आरिफ, नादिर और आकिल है, जो दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनकी गाड़ी में तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुआ है.
ये हथियार हुए बरामद
पुलिस गिरफ्तार तस्करों के पास से 5 विदेशी पिस्टल के साथ 7 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं.