कासगंज: लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से वापस घर लाने का सिलसिला जारी है. इसी के चलते जनपद कासगंज के रेलवे जंक्शन पर गुरुवार को गुजरात के वडोदरा व राजस्थान के उदयपुर से 2560 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से लाया गया. अब तक कुल 10 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से कासगंज में 12 हजार से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं.
स्टेशन को किया गया सैनिटाइज
बता देंं कि श्रमिक ट्रेन के कासगंज जंक्शन पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने स्टेशन को सैनिटाइज कराया. उसके बाद एक-एक करके डब्बे से यात्रियों को निकाला गया. वहीं स्टेशन से बाहर निकलने पर यात्रियों को खाने का एक-एक पैकेट, एक पानी की बोतल व फल भी दिए गए. उसके बाद अनाउंसमेंट करके यात्रियों को उनके संबंधित जिले की रोडवेज बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाकर उनके संबंधित जिले को रवाना कर दिया गया.
यात्री को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं कासगंज के गंजडुडवारा के रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत रास्ते में खराब हो गई थी. प्रशासन ने यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसी ट्रेन में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी हुई थी. वहीं कासगंज स्टेशन पहुंचने पर प्रशासन ने महिला व उसके नवजात बच्चे को सीएचसी कासगंज पहुंचाया, जहां दोनों की तबीयत ठीक बताई जा रही है. वहीं यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ते समय उन्हे ट्रेन का टिकट दिया गया, लेकिन उसके पैसे नहीं लिये गए.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 5201