कासगंज: जिले के पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कई माह से वेतन नहीं मिलने से 108 और 102 एंबुलेंस चालकों और ईएमटी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कंपनी और सरकार के खिलाफ विरोधी नारे भी लगाए.
समझौते का नहीं हुआ पालन
एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी राजेश ने बताया कि 17 दिसंबर को श्रम विभाग और हमारी कम्पनी के बीच बढ़ा हुआ वेतन देने का समझौता हुआ था. इसके बावजूद न तो बढ़ा हुआ वेतन मिला और न ही कई दिनों से बकाया वेतन दिया गया.
कार्य बहिष्कार की चेतावनी
ईएमटी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में GVK EMRI कम्पनी एंबुलेंस संचालित करती है. इस कंपनी और लेबर कोर्ट में समझौता हुआ था कि दिसंबर माह तक वेतन बढ़ा कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एंबुलेंस चालक और ईएमटी कर्मचारियों ने कहा कि हमारा बकाया वेतन जल्दी नहीं दिया गया और वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं हुई तो हम कार्य बहिष्कार कर सामूहिक हड़ताल करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: कासगंज और बरेली में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च