कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर बहरामपुर गांव के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानिए पूरा मामला
मामला बिल्हौर तहसील क्षेत्र के बहरामपुर गांव के सामने एनएच 91 का है, जहा कन्नौज से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक और कार में टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक कार सवार युवक का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे कड़ी मेहनत के बाद पुलिस द्वारा खुलवाया गया.