कानपुर : बीते चार नवंबर को सड़क हादसे में हुई यवक की मौत के मामले को संदिग्ध मान जब पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. हत्या को हादसा दिखाया गया. इसके लिए पत्नी ने चार लाख रुपये की सुपारी दी थी. मामला कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना सेन पश्चिमपारा का है . बुधवार को पुलिस ने हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी और ड्राइवर शामिल हैं.
पति को हो गई थी प्रेम प्रसंग की जानकारी
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 4 नवंबर को कोयला नगर इलाके में कार से युवक का एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में युवक की मौत ही गई थी. मृतक की पहचान राजेश गौतम के रूप में हुई. पूरी घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही पुलिस को कई अहम बातें पता चलीं. जिसके बाद शिवली रोड निवासी शैलेन्द्र कुमार सोनकर को पुलिस ने कोयलनगर इलाके से हिरासत में लिया. पूछताछ में शैलेन्द्र ने पूरे षडयंत्र का खुलासा किया. खुलासे के बाद मृतक की पत्नी उर्मिला कुमारी उर्फ पिंकी से जब पूछताछ की तक उसने बताया कि शैलेन्द्र और उसके बीच प्रेमप्रसंग था, जिसकी जानकारी पति राजेश को हो गई थी. जिस वजह से उर्मिला और शैलेन्द्र ने राजेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
चार लाख देकर भाड़े पर बुलाए हत्यारे
उर्मिला ने अपने पति राजेश को मौत के घाट उतारने के लिए प्रेमी शैलेन्द्र के साथ मिलकर 4 लाख रुपये की सुपारी सुमित कठेरिया और विकास को दी थी. बीते 4 नवम्बर को जब राजेश सुबह टहलने के लिए निकले तभी पत्नी उर्मिला ने अपने प्रेमी शैलेन्द्र को सूचना दी. इसके बाद पहले से घात लगाए सुमित और विकास ने अलग-अलग गाड़ियों से राजेश का पीछा करना शुरु कर दिया. मौका मिलते ही कार सवार सुमित ने राजेश को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद सुमित की कार बिजली के एक खंभे से जा टकराई, जिससे उसका टायर फट गया. सुमित कार को वहीं छोड़कर बैकअप दे रहे दूसरे हत्यारे विकास के साथ उसकी वैगनार से फरार हो गया.
हत्या में इस्तेमाल कार बनी खुलासे में मददगार
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल ईको स्पोर्ट कार का दुर्घटना में टायर फट गया था, जिस वजह से हत्यारा सुमित कार मौके से लेकर फरार नहीं हो पाया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार की छानबीन की तो दुर्घटना में संदिग्धता नज़र आई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस ने पड़ताल में पाया कि राजेश को जानबूझकर कर टक्कर मारी गई है. घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों शैलेन्द्र, मृतक राजेश की पत्नी उर्मिला और विकास को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया. वहीं सुमित अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.