कानपुर: जिले में जलभराव और पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पाइप लाइन टूटने की वजह से सड़कों में जलभराव हो रहा है, जिसके वजह से यातायात भी प्रभावित होती है. कानपुर के सबसे मुख्य चौराहे बड़े चौराहे पर पाइप लाइन टूटने के कारण माल रोड धंस गई है. वहीं बैराग प्लांट बंद होने से सोमवार को शहर वासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा. उधर, जल निगम टूटे पाइपों को जोड़कर दो दिन में समान रूप से जल आपूर्ति करने का दावा कर रहा है.
जल निगम गंगा बैराज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से रोज करीब 5 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति करता है. बैराज से कानपुर दक्षिण तक जाने वाले पानी की मुख्य पाइप लाइन कंपनी बाग चौराहे से रावतपुर स्टेशन के बीच दो जगह टूट गई थी. जिसकी मरम्मत तीन दिनों से जारी है, इस बीच बड़े चौराहे में प्रधान डाकघर के पास जेड स्क्वायर मॉल के पास पाइप लाइन फटने से पूरी सड़क पानी से लबालब हो गई. जिसकी वजह से सड़क धंस गई. जिसकी वजह से पानी की सप्लाई फिर से प्रभावित हो गई.
क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना जल निगम को दी. जल निगम ने खुदाई कराई तो पता चला कि पाइप लाइन से नीचे नाले में पानी जा रहा था, जिसके बाद जेसीबी से खुदाई करने पर पता चला कि बैराज से फूलबाग स्थित इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य पाइप लाइन टूट गई थी. इस वजह से पानी की सप्लाई बंद हो गई.