कानपुर: जिले में शनिवार शाम एक महिला दारोगा का हाईवोल्टेज ड्रॉमा (Female Inspector High Voltage Drama) देखने को मिला. यहां उल्टी दिशा में आ रही महिला दारोगा को रोकना सिपाहियों को भारी पड़ गया. महिला दारोगा ने उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी. इस बीच मौके पर मौजूद सिपाही ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो चकेरी थाना क्षेत्र के सतवारी रोड का बताया जा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़े-Watch Video: विवेचना से नाम हटाने के लिए दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, निलंबित
वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि सिपाही द्वारा महिला दारोगा को रोका जाता है तो वह फोन पर किसी से बात करने को बोलती है. इस पर सिपाही कहता है कि हमारे पास भी फोन है और हम बात कर सकते हैं. महिला दारोगा के कई बार बोलने पर सिपाही फोन पर बात करता है, तभी मौके पर मौजूद एक अन्य सिपाही इस पूरे मामले का वीडियो बना लेता है. इस पर महिला दारोगा दारोगा वीडियो बनाने के लिए रोकती है. महिला दारोगा कहती है कि तुम नए लड़के सिर्फ वीडियो बनाना ही सीखे हो. कोई मर भी रहा होगा तो भी तुम सिर्फ वीडियो ही बनाना. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस पूरे मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. इस वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़े-Watch: मदरसे में मौलवी ने डंडे से बच्चे की बेरहमी से पिटाई की, वीडियो वायरल