कानपुर: कुछ दिनों पहले एक 80 वर्ष से अधिक उम्र की महिला ने कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन को जनसुनवाई के दौरान जो प्रार्थना पत्र दिया था, उसमें शुरुआत में ही लिखा था कि 'मेरी प्यारी डीएम बिटिया... पूरा पत्र पढ़ने के बाद डीएम अपनी कुर्सी से उठीं और उन बुजुर्ग महिला को अपने गले लगा लिया था. इसके बाद कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का यह अंदाज सोशल मीडिया पर सबको भा गया.
अभी, इस वाक्ये को लोग भूल पाते कि अब एक बार फिर से कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक मासूम को अपनी गोद में लिए हैं और उसे दवा पीने के लिए कह रही हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है, कि डीएम नेहा जैन की गोद में आते ही मासूम उनसे लिपट जाता है और उनके मुंह से निकलता है- ओए... फिर क्या था, आसपास खड़े सभी अधीनस्थ अफसर मासूम के इस रिएक्शन को देखकर अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाते हैं और सभी जमकर हंसते हैं. खुद डीएम नेहा जैन भी उस मासूम को देखकर खूब हंसती हैं.
सीएमएस ने पिलाई दवा: दरअसल, कुछ दिनों पहले कानपुर देहात में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की ओर से पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जिसमें डीएम भी बच्चों को दवा पिलाने पहुंची थी. तभी अकबरपुर की आशा बहू रविता का पांच साल का बेटा, डीएम की गोद में पहुंच गया. जब डीएम ने उसे दवा पिलाई तो भले ही उसने दवा नहीं पी, लेकिन फिर बाद में सीएमएस ने उसे दवा पिला दी. डीएम नेहा जैन ने मौजूद लोगों को जागरूक कर कहा कि पल्स पोलियो अभियान का हिस्सा बनकर पांच साल तक के बच्चों को दवा जरूर पिलाएं.
यह भी पढे़ं: प्रेमिका ने अस्पताल में भर्ती प्रेमी की चप्पल से की पिटाई, जमकर किया हंगामा