कानपुरः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन बीते गुरुवार को कानपुर की गलियों में बिना हेलमेट के बुलेट चलाते हुए नजर आए. दरअसल, वह फिल्म बवाल की शूटिंग करने कानपुर आए थे. ट्रैफिक पुलिस को सोशल मीडिया से जैसे ही इसका पता चला उनका एक हजार रुपए का चालान काट दिया.
दरअसल, बीते दिनों ब्लू शर्ट में सड़क पर बुलेट दौड़ाते नजर आए वरुण धवन फिल्म बवाल की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान वह पीरोड व आनन्दबाग की गलियों में बिना हेलमेट के बुलेट चलाते नजर आए थे. इस सीन के कई फोटों और वीडियो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे. कानपुर की ट्रैफिक पुलिस को जैसे ही इसका पता चला तुरंत एक्शन में आ गई. डीसीपी ट्रैफिक की ओर से बुलेट के वाहनस्वामी के नाम से एमवी एक्ट व अन्य नियमों के अंतर्गत चालान कर दिया गया. ट्रैफिक विभाग के मुताबिक बिना हेलमेट के एक हजार रुपए का चालान काटा गया है.
दरअसल, तमाम शहवासियों ने वरुण के वीडियो को शहर के प्रशासनिक अफसरों के एकाउंट पर भेजा था और कमेंट किया था कि क्या बॉलीवुड अभिनेता के लिए कोई नियम लागू नहीं होता है? इसके बाद शनिवार को इस मामले में पुलिस की ओर से चालान की कार्रवाई की गई. डीसीपी ट्रैफिक संकल्प शर्मा ने बताया कि एक्टर वरुण धवन का बिना हेलमेट लगाकर बुलेट चलाते हुए वीडियो मिला था. उस वीडियो के आधार पर चालान किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप