कानपुर: गर्मी के कहर से आमजन के साथ-साथ वन्यजीवों का भी बुरा हाल है. वह पानी और छांव की तलाश में अपना दिन बिताने के लिए मजबूर हैं. हालांकि चिड़ियाघर में किसी वन्यजीव की तबियत न खराब हो, इसके लिए कानपुर प्राणी उद्यान के प्रशासनिक अफसरों व चिकित्सकों ने वन्यजीवों के लिए खास तरह के इंतजाम किए हैं. चिड़ियाघर के चर्चित बाघ-मल्लू, प्रशांत व अभय के लिए जहां कूलर लगाए गए हैं तो वहीं भालू के लिए रविवार से खाने में तरबूज और खरबूजा को शामिल किया जाएगा. प्राणी उद्यान के जो रंग-बिरंगी पक्षी हैं, उन्हें पानी के साथ इलेक्ट्रॉल का घोल दिया जा रहा है. वहीं, हिरण समेत अन्य वन्यजीवों के बाड़ों में स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव लगातार किया जा रहा है.
पढ़ेंः Good News: अब Kanpur zoo में दिखेंगे चिंपैंजी समेत यह खास जानवर
चिड़ियाघर के चिकित्सक मो. नासिर ने बताया कि इन दिनों कानपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. ऐसे में यहां के वन्यजीवों को मौसम की मार से बचाना अहम चुनौती है. उन्होंने कहा कि बाघ के बाड़ों में कूलर लग गया है. अब शेर के बाड़ों में कूलर लगवाएंगे. इसी तरह दरियाई घोड़ा, गैंड़ा आदि के बाड़ों में तालाब बनाए गए हैं ताकि वन्यजीव गर्मी से बचने को पानी में रह सकें. उन्होंने बताया कि चिकित्सक वन्यजीवों को बचाने के लिए लगातार उनकी मानीटरिंग कर रहे हैं. इस मौके पर चिकित्सक आरके द्विवेदी, नितेश कटियार भी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप