ETV Bharat / state

UPSIC के आउटलेट में मिलेंगे एमएसएमई के उत्पाद, कानपुर से होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Small Industries Corporation Limited) कानपुर में अपना पहला आउटलेट खोलेगा. उद्यमी इस आउटलेट से उचित दर पर एमएसएमई के प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:39 PM IST

कानपुर: एमएसएमई को शहर में बढ़ावा देने के लिए अब शहर में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Small Industries Corporation Limited) पहली बार अपना आउटलेट खोलेगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होने वाली इस कवायद के लिए कानपुर को चुना गया है. पहले चरण में निगम के अफसर धागा व कास्टिक सोडा का भंडारण करेंगे. ऐसा पहली बार होगा, जब कानपुर व आसपास के उद्यमियों को कच्चा माल लेने के लिए अब शहर से बाहर नहीं जाना होगा. उद्यमी आउटलेट से ही कच्चा माल सस्ती दर पर ले सकेंगे. इसके बाद जल्द ही ग्राहकों को सीधा माल मिल सके, इसके लिए भी निगम आउटलेट खोलेगा.

जानकारी देते यूपी एसआईसी के अधीक्षण अभियंता जीएन मिश्रा.
करीब 10 दिनों पहले अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद (ACS MSME Amit Mohan Prasad) कानपुर आये थे. तब उन्होंने निगम के कार्यालय में विभागीय अफसरों संग बैठक की थी. उसी दौरान अपर मुख्य सचिव ने निगम के एमडी राम यज्ञ मिश्रा को निर्देश दिए थे कि निगम ऐसी कवायद करें जिसका सीधा लाभ एमएसएमई संचालकों को मिल सके. इस बैठक के बाद ही निगम की ओर से आउटलेट खोलने का फैसला किया गया है.

इसे भी पढ़ें-टैक्स चोरी के शक में राज्यकर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के घरों में की छापेमारी


शहर के एमएसएमई संचालकों को अब कच्चा माल यूपीएसआई सी के आउटलेट से मिल सकेगा. निगम ने पहली बार यह फैसला किया है. पहले चरण में धागा, कास्टिक सोडा, कास्टिक एड समेत अन्य उत्पादों के लिए कच्चा माल मुहैया कराया जाएगा.
-जीएन मिश्रा, अधीक्षण अभियंता, यूपी एसआईसी

कानपुर: एमएसएमई को शहर में बढ़ावा देने के लिए अब शहर में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Small Industries Corporation Limited) पहली बार अपना आउटलेट खोलेगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होने वाली इस कवायद के लिए कानपुर को चुना गया है. पहले चरण में निगम के अफसर धागा व कास्टिक सोडा का भंडारण करेंगे. ऐसा पहली बार होगा, जब कानपुर व आसपास के उद्यमियों को कच्चा माल लेने के लिए अब शहर से बाहर नहीं जाना होगा. उद्यमी आउटलेट से ही कच्चा माल सस्ती दर पर ले सकेंगे. इसके बाद जल्द ही ग्राहकों को सीधा माल मिल सके, इसके लिए भी निगम आउटलेट खोलेगा.

जानकारी देते यूपी एसआईसी के अधीक्षण अभियंता जीएन मिश्रा.
करीब 10 दिनों पहले अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद (ACS MSME Amit Mohan Prasad) कानपुर आये थे. तब उन्होंने निगम के कार्यालय में विभागीय अफसरों संग बैठक की थी. उसी दौरान अपर मुख्य सचिव ने निगम के एमडी राम यज्ञ मिश्रा को निर्देश दिए थे कि निगम ऐसी कवायद करें जिसका सीधा लाभ एमएसएमई संचालकों को मिल सके. इस बैठक के बाद ही निगम की ओर से आउटलेट खोलने का फैसला किया गया है.

इसे भी पढ़ें-टैक्स चोरी के शक में राज्यकर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के घरों में की छापेमारी


शहर के एमएसएमई संचालकों को अब कच्चा माल यूपीएसआई सी के आउटलेट से मिल सकेगा. निगम ने पहली बार यह फैसला किया है. पहले चरण में धागा, कास्टिक सोडा, कास्टिक एड समेत अन्य उत्पादों के लिए कच्चा माल मुहैया कराया जाएगा.
-जीएन मिश्रा, अधीक्षण अभियंता, यूपी एसआईसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.