कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ दबंगों ने दो महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमला में एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जानें पूरी घटना
- जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ दबंगों ने घर में घुसकर घरवालों से मारपीट की थी.
- दबंगों ने घर में मौजूद महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला किया था.
- हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं.
- घायलों को कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
- यहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी.
- मामले में एसएसपी अनंत देव तिवारी ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी.
- मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल
- शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने जाजमऊ पहुंची थी.
- इस दौरान आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
- पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर 2 आरोपी परवेज और मोहम्मद आबिद घायल हो गए.
- घायल आरोपियों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में उपचार कराया है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल के अनुसार चकेरी इलाके में बीती 9 दिसम्बर को दो सगी पर महफूज, महमूद, परवेज, आबिद व उनके अन्य साथियों ने चापड़ और रॉड से जानलेवा हमला किया था, जिसमें पुलिस ने धारा 307, 354, 392 व आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. कल देर रात पुलिस और आरोपियों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में परवेज और आबिद के पैर में गोली लगी है, जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया है. इनके पास से दो देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.