कानपुर: कानपुर सेंट्रल में तेज बारिश की वजह से एक ट्रेन हादसा हो गया. सुबह एक मालगाड़ी माल गोदाम कोयला उतारने पहुंची. कोयला उतारने के बाद जैसे ही डिब्बा आगे बढ़ा कर उसकी शटरिंग शुरू की गई तो तेज बारिश से कोयले का चूरा जम गया. उसके ऊपर कोयले के बड़े-बड़े टुकड़े पड़े हुए थे उसी दौरान कोयले का एक बड़ा टुकड़ा बोगी के पहिए के नीचे आ गया. इससे पहिया उछला और ट्रेन डीरेल हो गई.
अधिकारियों के अनुसार ट्रेन को ठीक कर लिया गया है और जो वैगन गिरे थे उनकी मरम्मत की जाएगी. ज्यादा डैमेज होगा तो उनको डिपो में भेजा जाएगा. इसके बाद गाड़ी को रवाना कर दिया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार रेलवे ट्रैक में कोई बाधा नहीं आएगी. ट्रैक को साफ कर दिया गया है और अन्य ट्रेनों का आवागमन चालू है.