ETV Bharat / state

कानपुर: होटल में घुसा ट्रेलर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - कानपुर न्यूज टुडे

कानपुर में एक ट्रेलर सड़क किनारे बने होटल में घुस गया. होटल में सो रहे दो सगे भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : May 8, 2022, 1:09 PM IST

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के गुजेला गांव के एक परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्थित होटल में जा घुसा. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के शिकार हुए दोनों युवक सगे भाई हैं. वहीं, घटना के बाद से ट्रेलर चालक मौके से फरार है. फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

जानकारी के अनुसार, गुजेला गांव के रहने वाले सुमित सैनी और अमित रविवार को अपने होटल में सो रहे थे. इस बीच कानपुर से हमीरपुर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर होटल में घुस गया. इस हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा बाई अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें: परिजनों का आरोप मिन्नतें करते रहे फिर भी नहीं मिला उपचार, हादसे में घायल लाइनमैन की मौत

हादसे की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल अमित को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए मामले की जांचकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के गुजेला गांव के एक परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्थित होटल में जा घुसा. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के शिकार हुए दोनों युवक सगे भाई हैं. वहीं, घटना के बाद से ट्रेलर चालक मौके से फरार है. फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

जानकारी के अनुसार, गुजेला गांव के रहने वाले सुमित सैनी और अमित रविवार को अपने होटल में सो रहे थे. इस बीच कानपुर से हमीरपुर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर होटल में घुस गया. इस हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा बाई अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें: परिजनों का आरोप मिन्नतें करते रहे फिर भी नहीं मिला उपचार, हादसे में घायल लाइनमैन की मौत

हादसे की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल अमित को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए मामले की जांचकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.