कानपुर: जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां शब्द को ही कलंकित कर दिया. दरअसल पनकी थाना अंतर्गत कटरा इलाके में रहने वाली तीन नाबालिक बच्चियां अपने पिता के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची. इन तीनों बच्चियां हाथों में तख्तियां लिए थीं. जिस पर लिखा था कि, "मुझे मेरी मां से बचाओ नहीं तो वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर हमें बेच देगी". बच्चों को इस तरह से रोता देख एक बार के लिए तो पुलिस कमिश्नर भी भावुक हो गए.
कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड के मुताबिक दरअसल, बच्चियों के पिता सुशील कुमार शादी साल 2002 में चकेरी में रहने वाली सरिता के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों की तीन बेटियां पैदा हुई. सबसे बड़ी बेटी की उम्र 15 साल है जबकि सबसे छोटी बेटी 3 साल की है. सब कुछ ठीक चल रहा था कि तभी पति पत्नी के बीच में कोमल प्रजापति नाम के युवक की एंट्री हुई. कोमल और सरिता के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी दौरान मौका पाकर सरिता दो साल पहले अपनी तीनों बेटियों और पति को छोड़कर अपने आशिक कोमल के साथ चली गई.
यही नहीं महिला ने अपने ही पति पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज करवा दिए है. वहीं, पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जांच सौंप दी है. वहीं, बड़ी बेटी ने बताया कि मां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता सुनील को ब्लैकमेल कर रही ह. धमकी देती है कि अगर 20 लाख रुपए नहीं दिए तो फर्जी मुकदमों में फंसा देगी. या फिर बेटियों को बेच देगी. इससे परेशान होकर तीनों बच्चियों ने पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है.
कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड में मामले को गंभीरता से लेते हुए पनकी इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए. जिसके बाद पनकी इंस्पेक्टर ने बच्चियों की पिता की तहरीर पर मां और उसके आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.