कानपुर: दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही अवैध पटाखा कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन भी इन अवैध कारोबारियों की धर पकड़ के लिए रणनीति बनाकर काम कर रहा है. पिछले कई दिनों से शहर में इन अवैध पटाखा कारोबारियों की सूचना पुलिस को मिल रही थी, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें सक्रिय थीं.
रविवार शाम मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बजरिया थाना क्षेत्र के गुलाब घोसी मस्जिद के पीछे कंघी मोहाल के एक घर में अवैध रूप से पटाखे रखे हुए हैं, जिनकी बाजार कीमत लाखों में है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रणनीति बनाते हुए मकान को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की.
इस दौरान पुलिस को वहां से लगभग पांच लोडरों में 91 कार्टन अवैध पटाखे बरामद हुए, जिनकी कीमत पचास लाख से ज्यादा बताई जा रही है. वहीं पटाखों के साथ साथ पुलिस ने तीन अभियुक्तों रिजवान अहमद, हफीज अहमद और मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए माल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
डीआईजी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने इस पूरी कार्रवाई में पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें पच्चीस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है.