कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में सोमवार को संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1145 पहुंच गया है. कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के साथ ही रिकवरी रेट में आई कमी ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.
आपको बता दें कि सोमवार आए 38 मामलों में 9 संवासिनी भी शामिल हैं. जिले में अब संक्रमित संवासिनियों की संख्या 66 पहुंच गई है.
मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा
जनपद में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे मरीजों से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1145 पहुंच गई है. वहीं महानगर में अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 820 है, जबकि 275 केस अभी भी एक्टिव हैं.
तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
महानगर में सोमवार को आए सभी 38 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जिले में जांच भी रोजाना बढ़ाई जा रही हैं, क्योंकि महानगर में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. वहीं सोमवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है.
यहां से आए मामले
सोमवार को संक्रमण के मामले पनकी, नौबस्ता, नवाबगंज, पटकापुर, आचार्य नगर, जवाहर नगर और कछिया मोहाल क्षेत्रों से आए हैं.