कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने फौजी के घर को निशाना बनाया. चोरों ने फौजी के घर से नकदी और जेवर सहित लगभग 28 लाख का माल पार कर दिया. फौजी अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गया हुआ था. पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर परिवार वापस आया और पुलिस को सूचना दी.
जानें पूरा मामला
फौजी धर्मेंद्र सिंह सेंगर सेना में हवलदार हैं और मौजूदा समय में आसाम में तैनात हैं. गत 5 मई को धर्मेंद्र की मां को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद तबीयत ज्यादा कराब होने लगी. मां की खराब हालत को देख धर्मेंद्र ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ दिनों के उपचार के बाद उनकी मौत हो गई. इसके बाद धर्मेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ मां की तेहरवीं के लिए अपने पैतृक गांव जिला औरैया के अमौसा गांव गए हुए थे. घर पर ताला लगा हुआ था. इस मौके का फायदा उठाकर चोर देर रात मेन गेट का ताला तोड़कर मकान में घुसे. एक-एक कर उन्होंने सारे कमरों का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए. पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 3 लाख रुपये नकद और लगभग 25 लाख कीमत के जेवर चोरी करके ले गए.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
चकेरी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामला दर्ज कर लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
इसे भी पढ़ें- कानपुर में डबल मर्डर, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट