कानपुर: उत्तर प्रदेश के 30 हजार गांव चिन्हित किए हैं. जहां खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल का मैदान योगी सरकार तैयार कराएगी. इसके अलावा हर विकासखंड व जिले में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की तैयारी की जा रही है. द स्पोर्ट्स हब में आयोजित दो दिवसीय स्विमिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने पहुंचकर यह बातें कही.
अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने कहा कि मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार का यह फोकस है कि जो खेलों के आयोजन हो, उनमें पीपीपी मॉडल को लागू किया जाए. कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि द स्पोर्ट्स हब के मॉडल को अन्य शहरों में जल्द लागू कराया जाएगा. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने द स्पोर्ट्स हब में हो रहे सभी खेलों का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां की सुविधाओं को जमकर सराहा. इसके अलावा उन्होंने मंच से घोषणा किया कि जल्द से जल्द ही यहां बैडमिंटन की सिटी लीग कराई जाए. इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कमिश्नर डॉ.राजशेखर, एमएचपीएल के एमडी पीयूष अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने टीएसएच में बास्केटबाल व शूटिंग में हाथ आजमाया था. वहीं, सूबे के मुख्य सचिव पिछले 3 माह में 2 बार टीएसएच के सभी खेल सुविधाओं को देख चुके हैं. यहां कई खेलों में प्रतीकात्मक स्वरूप में वह हिस्सा भी ले चुके हैं. इसी तरह शनिवार को अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने यहां बास्केटबाल खेला था. इसके साथ-साथ उन्होंने शूटिंग व बिलियडर्स में भी हाथ आजमाया. इस दौरान सभी प्रशिक्षु खिलाड़ी अपर मुख्य सचिव यह अनूठा अंदाज देखकर बेहद खुश हुए.
यह भी पढ़ें- क्या पहली बार लेडी डॉन शाइस्ता परवीन को सता रहा है एनकाउंटर का डर?