कानपुर: लॉकडाउन के बाद आम आदमी से लेकर खास सभी परेशान हैं. लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, लेकिन सरकार और सामाजिक संस्थाएं लोगों के खाने से लेकर अन्य राहत पहुंचाने के प्रयास कर रहे हैं. जिले में भूख से बेहाल छात्रों की मदद के लिए सामाजिक संगठन आगे आए हैं.
प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र परेशान
देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. वहीं लोगों के सामने अब खाने की समस्या आ रही है. जहां एक तरफ मजदूरों गरीबों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ छात्र वर्ग के सामने भी अब खाने की बहुत बड़ी समस्या खड़ी है. ईटीवी भारत की टीम ने इस छात्रों की इस समस्या की तरफ प्रशासन को रूबरू कराया था, जिसके बाद समाज के कई लोग सामने आए हैं. काकादेव में प्रतियोगी परिक्षाओं की पढ़ाई कर रहे छात्रों को खाने-पीने का जरूरी सामान मुहैया कराया गया है.
मेस बंद होने से छात्रों को नहीं मिल रहा खाना
काकादेव में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र निम्न वर्ग के परिवारों से आते हैं. किसी के परिजन किसानी करते हैं तो कोई प्राइवेट जॉब कर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कोचिंग करा रहे हैं. इन छात्रों को रोजाना मेस या टिफिन सर्विसेज के जरिए खाना खाते थे, लेकिन बंदी के चलते इनके सबसे बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है, जिसको सामाजिक संस्थाए खत्म करने के प्रयास में जुटी हैं. वहीं लोगों के इस सराहनीय पहल से छात्र खुश हैं.