कानपुर: जनपद में पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत का मामला सामने आया है. अनवरगंज इंस्पेक्टर ने मीडिया सेल को एक आरोपी चांद कुरैशी के बारे में गलत जानकारी दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पिंटू सेंगर हत्याकांड के दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि हत्यारोपी अनवरगंज में रहने वाले चांद कुरैशी के घर गए थे. इसके साथ ही चांद कुरेशी पर पशुओं की तस्करी के आरोप लगे थे. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उस पर कई मुकदमें होने के बाद भी आरोपी का नाम थाने की टॉप टेन अपराधियों की सूची में नहीं है. सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को लेकर बहस शुरु हो गई. इस पर एडीजी जय नारायण सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए थे.
इस पर जांच में सामने आया कि अनवरगंज इंस्पेक्टर ने मीडिया सेल को गलत जानकारी दी थी और चांद कुरैशी के खिलाफ अन्य मुकदमें भी दर्ज हैं. मीडिया सेल को गलत जानकारी देने के आरोप में एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने अनवरगंज के थाना प्रभारी दिलीप बिंदु को शनिवार को निलंबित करके विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.