कानपुर: एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बीते रविवार को हुई बाबू पुरवा के बगाही इलाके में बम फटने की घटना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जानवरों को भगाने के लिए किसी शरारती तत्व ने बम रखा था. बम को जानवर ने अपने मुंह में दबाया और ब्लास्ट हो गया.
आपको बता दें की जिले के बाबूपरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके में बीती देर शाम एक घर के बाहर बम फटने से हड़कंप मच गया था. धमाके में एक बच्चा घायल हो गया, जबकि एक जानवर की मौत हो गई. पास में खड़ी गाड़ी के शीशे भी टूट गए थे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम और बम निरोधक दस्ते ने मामले की जांच की थी.
सोमवार को एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि ये कुछ शरारती तत्वों की हरकत थी. उन्होंने बम को कूड़े में फेंक दिया. इसके बाद जानवर ने बम को मुंह में दबाया और ब्लास्ट हो गया. वहीं एसएसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है. जांच टीम ने बताया है कि यह बहुत ही कम विस्फोटक पदार्थ था.