ETV Bharat / state

कानपुर: शास्त्री नगर सेंटर पार्क में लगा कूड़े का अंबार, सपा ने किया प्रदर्शन - garbage piles in center park in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सेंटर पार्क से कूड़ा नहीं हटाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.

सपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन.
सपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:51 PM IST

कानपुर: शास्त्री नगर सेंटर पार्क में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कूड़ा नहीं हटाने को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेयर पूरे शहर में स्वच्छता यात्रा निकाल रही हैं, लेकिन क्षेत्र का सबसे बड़ा पार्क गंदगी से बदहाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पार्क से कूड़ा नहीं हटाया जा रहा है.

सपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन.

स्थानीय लोगों के अनुसार शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है. जिले में कोरोना के साथ डेंगू मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. सफाई के नाम पर नगर निगम केवल खानापूर्ति कर रहा है, जिस कारण लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं. शनिवार को शास्त्री नगर के सेंटर पार्क में पड़े कूड़े को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. क्षेत्र के विधायक और स्थानीय पार्षद भाजपा के हैं. उसके बाद भी क्षेत्र में सफाई का यह आलम है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के सबसे बड़े पार्क को नगर निगम ने कूड़ा घर बना दिया है. महापौर स्वच्छ कानपुर को लेकर यात्रा निकाल रहीं हैं, लेकिन पार्क की गंदगी उनको नहीं दिखती. उन्होंने नगर आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि अगर तीन दिन में पार्क से कूड़ा नहीं हटा तो मजबूरन क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन करना पड़ेगा.

स्थानीय निवासी रजनी दीक्षित ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार पूरे इलाके का कूड़ा सेंटर पार्क में फेंका जा रहा है. जिस वजह से आए दिन बच्चे बीमार हो रहे हैं. कूड़े की बदबू के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. निगम अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.

कानपुर: शास्त्री नगर सेंटर पार्क में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कूड़ा नहीं हटाने को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेयर पूरे शहर में स्वच्छता यात्रा निकाल रही हैं, लेकिन क्षेत्र का सबसे बड़ा पार्क गंदगी से बदहाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पार्क से कूड़ा नहीं हटाया जा रहा है.

सपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन.

स्थानीय लोगों के अनुसार शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है. जिले में कोरोना के साथ डेंगू मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. सफाई के नाम पर नगर निगम केवल खानापूर्ति कर रहा है, जिस कारण लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं. शनिवार को शास्त्री नगर के सेंटर पार्क में पड़े कूड़े को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. क्षेत्र के विधायक और स्थानीय पार्षद भाजपा के हैं. उसके बाद भी क्षेत्र में सफाई का यह आलम है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के सबसे बड़े पार्क को नगर निगम ने कूड़ा घर बना दिया है. महापौर स्वच्छ कानपुर को लेकर यात्रा निकाल रहीं हैं, लेकिन पार्क की गंदगी उनको नहीं दिखती. उन्होंने नगर आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि अगर तीन दिन में पार्क से कूड़ा नहीं हटा तो मजबूरन क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन करना पड़ेगा.

स्थानीय निवासी रजनी दीक्षित ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार पूरे इलाके का कूड़ा सेंटर पार्क में फेंका जा रहा है. जिस वजह से आए दिन बच्चे बीमार हो रहे हैं. कूड़े की बदबू के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. निगम अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.