कानपुरः यातायात माह में भी शहर की यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदन शहर जाम से जूझता नजर आता है और लोग परेशान होते हैं. इसी तरह के भीषण जाम में मंगलवार को एसपी ट्रैफिक भी आधा घंटे तक फंसे रहे. चौराहे पर मौजूद सिपाहियों ने किसी तरह जाम खुलवाकर यातायात बहाल कराया.
आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे एसपी ट्रैफिक
शहर के तमाम मुख्य चौराहों और मार्गों पर मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक थोड़ी-थोड़ी देर में जाम लगता रहा. इससे जहां राहगीरों के पसीने छूट गए, वहीं टाटमिल चौराहे पर एसपी ट्रैफिक बसंत लाल भी जाम में फंसे हुए नज़र आये. एसपी के साथ के साथ चल रहे सिपाहियों ने कड़ी मशक्कत के दौरान जाम खुलवाया. करीब आधे घंटे के बाद किसी तरह एसपी ट्रैफिक जाम से निकल पाए.
पुलिस की शह पर अवैध अतिक्रमण
कानपुर शहर के मुख्य चौराहे रामादेवी, टाटमिल, घंटाघर, बड़ा चौराहा, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोठी, जरीब चौकी, गुमटी, गोल चौराहा, परेड, बड़ा चौराहा, नरौना चौराहा, कल्याणपुर आदि जगह पर रोजाना शाम होते ही भीषण जाम लग जाता है. दिनभर इन रास्तों पर अधिकतर वाहन रेंगते हुए नजर आते हैं. जाम लगने का प्रमुख कारण अतिक्रमण है जो क्षेत्रीय पुलिस की शह पर है.
अतिक्रमण की वजह से लग रहा जाम
एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे के पास रोडवेज बसों के कारण अक्सर जाम लगता है. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा. सड़क पर अतिक्रमण भी जाम की प्रमुख वजह है. इसे समाप्त कराने के लिए केडीए को पत्र लिखा गया है.