कानपुरः कल्याणपुर में सपा नेताओं ने रेलवे के निजीकरण और बढ़ती बेरोजगारी और अपराध को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुलिस के सामने पुतला दहन कर दिया. वहीं जब सपा नेता पुतले को लेकर रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने नेताओं को जाने से रोक दिया. इस दौरान पुलिस की नेताओं के साथ धक्का-मुक्की भी होने लगी. इसी दौरान पुलिस को हल्का बल भी नेताओं को हटाने के लिए करना पड़ा. पुलिस के सामने सपा नेता योगी, मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. वहीं करीब आधे घण्टे के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने नेताओं को वहां से हटा दिया.
कल्यानपुर गोवा गार्डन के पास रेलवे के निजीकरण और बढ़ते अपराध, बेरोजगारी सहित कई तमाम मुद्दों को लेकर बुधवार को सपा नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आग के हवाले कर दिया. जैसे ही सपा नेता रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए जाने लगे तो नेताओं को आगे बढ़ने से पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
पुलिस ने नेताओं को सड़क से हटाने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया. करीब आधे घण्टे तक सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में योगी, मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे और रेलवे ट्रैक पर जाने की जिद पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस बल अधिक होने की वजह से नेता रेलवे ट्रैक पर नहीं जा सके. वहीं समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने बताया कि योगी-मोदी सरकार देश के युवाओं के साथ छल कर रही है. किसान परेशान हैं, रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है.