कानपुर: जनपद में एक हफ्ते पहले सुदर्शन भवन में भीषण आग गई थी. अग्निकांड में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाने वाली फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन की टीम को सोमवार को आश्रय चैरिटेबल सोसायटी संस्था ने सम्मानित किया.
अग्निकांड में फंसे 12 लोगों को फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन की टीम ने बचाया था. इस कार्य की सराहना करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
संस्था के सदस्य रोहित जायसवाल ने बताया कि चौक बाजार में लगी भीषण अग्निकांड में फायर ऑफिसर सुरेंद्र चौबे के कुशल नेतृत्व में 12 लोगों को बचाया गया था. टीम में फायर सर्विस लाटूश रोड और आपदा प्रबंधन टीम को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर फायर ऑफिसर सुरेंद्र चौबे, सर्वश तिवारी, अजय सिंह उपस्थित रहे.