कानपुर: आगामी 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. चाहे पक्ष हो या विपक्ष सब पार्टियों ने 2022 चुनाव को लेकर अपने-अपने चुनावी वादे करने शुरू कर दिए हैं. वहीं सरकार भी अपनी उपलब्धियां गिनाने से पीछे नहीं हट रही है. अब छोटे दल भी 2022 के चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इन्हीं में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी भी शामिल है. दस्यु सुंदरी फूलन देवी की हत्या के आरोप में कई साल सजा काटने के बाद पैरोल पर बाहर आए शेर सिंह राणा ने इस पार्टी का गठन किया है. ईटीवी भारत ने शेर सिंह राणा से एक्सक्लुसिव बात की.
यह भी पढ़ें: कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण की ईटीवी भारत से खास बातचीत
कौन है शेर सिंह राणा
शेर सिंह राणा पर दस्यु सुंदरी फूलन देवी की हत्या का आरोप है, जिसके चलते वह 15 साल जेल की सजा भी काट चुके हैं. अभी वो पैरोल पर बाहर हैं. पैरोल पर बाहर आकर ही उन्होंने इस पार्टी का गठन किया है. वहीं उनके ऊपर तिहाड़ जेल से भागने का भी आरोप है. इतना ही नहीं उनको लेकर कई कहानियां भी मशहूर है. जिनमें से एक यह भी है कि वह अफगानिस्तान जाकर पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां भारत लाए थे.