कानपुर: जिले के सीसामऊ थानाक्षेत्र स्थित सीट कवर बनाने वाले कारखाने में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग देखकर वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग काबू करने में जुट गई. कारखाने के द्वितीय तल में बने गोदाम में आग लगने से उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान दमकल की पांच गाड़ियों से फायरकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
हीरागंज स्थित टेनरी कम्पाउंड में ग्लोबैक्स फर्नीचर नाम से सीट कवर का कारखाना है. कारखाने में बुधवार को कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी द्वितीय तल में अचानक आग लग गई. धुआं निकलता देख कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने मालिक जानकारी देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया. फर्नीचर और फोम की सीट आदि आग की चपेट में आने से तेज लपटें उठने लगी. आग विकराल होती देख कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी महेश वीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और दमकल की एक गाड़ी के साथ फायरकर्मी आग बुझाने में जुट गए. इस बीच आग बढ़ती गई और देखते ही देखते भीषण लपटें उठने लगीं. आग बढ़ती देखकर 5 अग्निशमन की गाड़ियों को बुलाया गया और दमकल कर्मी आग को काबू करने में जुट गए. भीषण आग को देखते हुए कारखाने के आस-पास बने अन्य कार्य से जुड़े गोदाम और कारखानों को खाली करा दिया गया.
कारखाना कर्मियों के मुताबिक आग से लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है. फिलहाल नुकसान का सही आकलन आग पर काबू होने के बाद ही पता चल सकेगा. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है.