कानपुरः शहर में दस मार्च यानी मतगणना वाले दिन किसी भी तरह के जुलूस निकालने की पाबंदी थी. इसके बावजूद सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी की ओर से निकाले गए जुलूस को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह जुलूस सीसामऊ विधानसभा में निकाला गया था.
शहर की सीसामऊ सीट से सपा के इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की है. जीत से उत्साहित विधायक इरफान सोलंकी के समर्थकों ने क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया था. इसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस प्रशासन की ओर से सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 500 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप