कानपुर: रेलवे यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं. कोटा-पटना एक्सप्रेस के फेरे में बढ़ोतरी की गई हैं. अयोध्या से होकर चलने वाली यह ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन की बजाय 4 दिन चलेगी. वहीं, वाया सुलतानपुर से होकर चलने वाली ट्रेन सप्ताह में एक दिन के बजाय तीन दिन चलेगी.
फैजाबाद और कोटा के बीच चलने वाली ट्रेन के फेरे बढ़े
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुलतानपुर से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 03237 अभी तक सिर्फ रविवार को पटना से ही चलती थी. 13 फरवरी से यह ट्रेन शनिवार और मंगलवार को भी चलेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन (संख्या 03238) अभी तक शुक्रवार को चलती है. 14 फरवरी से यह ट्रेन कोटा से हर रविवार और गुरुवार को चलेगी. इसी तरह अयोध्या से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 03239 पटना से सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती है. वहीं, अब 17 फरवरी से बुधवार को भी यह ट्रेन चलेगी. वापसी में यह ट्रेन कोटा से चलेगी, जिसकी ट्रेन संख्या 03240 है जो सोमवार मंगलवार और शनिवार को चलती है. अब यह 17 फरवरी से बुधवार को भी चलेगी.