कानपुर : आईआईटी कानपुर में अभिनेता आफताब, अभिनेत्री सोनाली सहगल, एक्टर श्रेयस तलपडे और पवन मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म 'सेट्स' का प्रमोशन करने पहुंचे. इन सितारों ने छात्रों के साथ खूब मस्ती की.
- फिल्मी सितारे यहां अपनी आने वाली फिल्म 'सेटस' का प्रमोशन करने आईआईटी पहुंचे थे.
- यह पहला मौका था जब आईआईटी कानपुर में किसी बॉलीवुड फिल्म का प्रमोशन हुआ है.
- यह फिल्म 3 मई को रिलीज होगी.
- कलाकारों ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए.
- वहीं अभिनेता आफताब शिवदासानी ने कहा कि एक एक्टर को कई तरह के रोल करने होते हैं.
- उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को हंसाना बहुत मुश्किल होता है.
- मेरे लिए यह खुशी की बात है कि अब मुझे भी हास्य कलाकार के रूप में पहचान मिल चुकी है.