कानपुर: मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के चंद्र शेखर आजाद नगर में रहने वाली करिश्मा नाम की महिला का हैं. जिसका निकाह दो वर्ष पूर्व बिल्हौर देहात के वैष्णव नगर निवासी आरिफ से हुआ था. आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद ही पीड़िता को तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा और विरोध करने पर पति समेत ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते.
आरोप है कि ससुरालीजन उससे भीख मंगवाते हैं. खाना मांगने पर उसे बुरी तरह मारा पीटा जाता है. पीड़िता आठ माह की गर्भवती भी है. बीती देर रात उसके ससुरालियों ने उसके साथ साथ उसके पति को भी जमकर पीटा. साथ ही उसके सिर में कुल्हाड़ी से भी वार किया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की और न ही उसका मेडिकल कराया है. पीड़िता थाने के कई चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अभी तक बिल्हौर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.