कानपुर: कुछ दिनों पहले ही स्माल आर्म्स फैक्ट्री में जिस खूबसूरत और बेहद हल्की प्रबल रिवाल्वर को लांच किया गया था. जिसका 2024 मॉडल डीलरों को अबब सौंप दिया गया है. स्माल आर्म्स फैक्ट्री के जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि रिवॉल्वर की खूबियों में कोई बदलाव नहीं किया है. केवल इसका 2024 संस्करण लांच हुआ है.इस रिवाल्वर में साइड स्विंग फीचर सबसे अधिक आकर्षित करने वाला है.
वही, डीलरों ने कहा कि प्रबल की डिमांड बहुत अधिक है. करीब एक लाख 40 हजार रुपये में मिलने वाली यह रिवॉल्वर बहुत हल्की है. इस लांचिंग कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक लोकेश बाजपेई, संयुक्त महाप्रबंधक शिरीष चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे. अफसरों का कहना था कि इस वित्तीय वर्ष में एक हजार प्रबल रिवॉल्वर बनाने का लक्ष्य है. तीन सौ से अधिक रिवॉल्वरों की बुकिंग हो चुकी है. यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब और बिहार पुलिस ने प्रबल रिवॉल्वर की जानकारी मांगी है.
यूरोपीय देशों की सेना ने मांगी 1700 एमएमजी: एसएफ के जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि उत्पादों के निर्यात पर खास जोर दिया गया है. एक यूरोपीय देश की सेना ने 1700 मीडियम मशीन गन का आर्डर दिया है. दक्षिण कोरिया के रक्षा संस्थान से कुछ प्रतिनिधियों ने कुछ समय पहले ही निर्माणी का दौरा किया था. इसके अलावा अफ्रीका और मध्य एशिया के देशों संग हथियारों के सौदों पर वार्ता जारी है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष में 290 करोड़ रुपये का लक्ष्य उत्पादन निर्धारित किया गया था, जिसमें से 155 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल किया गया है. उन्होंने दावा किया कि 31 मार्च तक लक्ष्य से अधिक उत्पादन होने की संभावना है.
यह भी पढ़े-हथियारों के शौकीन हैं तो यूपी के इस शहर में आएं, देखने को मिलेंगे आधुनिक शस्त्र