कानपुर: जलते घर को देखने वालों, फूस का छप्पर आपका है...आग के पीछे तेज हवा है, आगे मुकद्दर आपका है...उसके कत्ल पर मैं भी चुप था, मेरा नंबर अब आया, मेरे कत्ल पर आप भी चुप हैं, अगला नंबर आपका है... इन पंक्तियों कोे पढ़ने के साथ ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बुधवार को योगी सरकार पर तंज कसा. क्योंकि. बुधवार सुबह पुलिस ने उन्हें फिर उनके काकादेव स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया और घर के बाहर पीएसी तैनात कर दी.
दरअसल, कानपुर देहात में जो मां-बेटी की जलकर मौत हो गई, उस मामले को भले ही भाजपाई व जिला प्रशासन के अफसर अपने तरीके से ठंडा करने की कोशिश कर रहे हों. लेकिन, विपक्ष की ओर से सियासत जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को जहां पुलिस ने सपा विधायक को नजरबंद किया तो वहीं, सपा विधायक ने जुबानी जंग जारी रखी.
कानपुर देहात मामले में कानपुर पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को उनके घर पर मंगलवार को हाउस अरेस्ट किया था. फिर भी वह अपने समर्थकों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग कानपुर देहात जाने के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन, फिर पुलिस के आला अफसरों ने सपा विधायक को भौंती स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बंद कर दिया था. वहां पर पुलिस व प्रशासन के अफसरों को ज्ञापन सौंपने के बाद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और मो. हसन रूमी ने कहा था कि वह बुधवार को कानपुर देहात स्थित मडौली गांव जाएंगे और घटना के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat : मां-बेटी की जलकर हुई मौत का देखें लाइव वीडियो, कैसे जल्लाद बने अधिकारी