कानपुर: सट्टे के कारोबार में संलिप्त व फरार चल रहे रंजीत उर्फ रिंकू के घर से पुलिस को दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं. पुलिस को बरामद पासपोर्ट अलग-अलग पते के हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि रिंकू के घर से बरामद दोनों पासपोर्ट की जानकारी पासपोर्ट ऑफिस से की जा रही है.
वहीं ये भी पता किया जा रहा है कि आरोपी रिंकू ने किन-किन देशों में इन दोनों पासपोर्ट से यात्रा की है और कब की है. वहीं ये भी जानकारी की जा रही है कि एक व्यक्ति के दो पासपोर्ट कैसे जारी किए गए. बता दें कि नजीराबाद थाना अंतर्गत संचालित हो रहे सट्टे में नजीराबाद पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 93 लाख रुपये की नगदी बरामद की थी. सट्टे में संलिप्त 7 लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया था.
वहीं सट्टे का मास्टरमाइंड सोनू सरदार व रंजीत उर्फ रिंकू फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में कानपुर पुलिस की एक टीम जयपुर के लिए रवाना कर दी गई है. कानपुर महानगर में पुलिस ने सट्टे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया था.