ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस ने दो शातिर चेन लुटेरों को किया गिरफ्तार

यूपी के कानपुर में चकेरी पुलिस ने 2 शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया था.

दो शातिर चेन लुटेरे गिरफ्तार.
दो शातिर चेन लुटेरे गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:41 AM IST

कानपुर : जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में चेन लूट की शिकायत बार-बार पुलिस के पास आ रही थी. बीते दिनों भी बर्रा और चकेरी थाना क्षेत्र में लुटेरों ने चैन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. चेन लूट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. तभी से पुलिस इन लुटेरों की तलाश में थी. आखिर में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

खास बातें-

  • पुलिस ने दो शातिर चेन लुटेरों को किया गिरफ्तार.
  • चेन लुटेरों ने जिले में कई लोगों को बनाया था निशाना.
  • काफी दिनों से पुलिस इन शातिरों के पीछे लगी थी.

जानकारी के अनुसार, इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने मुखबिर को लगाया था. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि शातिर लुटेरे पीएसी मोड़ के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दी. तभी बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगे. इसी दौरान आनन-फानन में युवक बैरिकेडिंग से टकराकर गिर गए. जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया.

एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने दो चेन लूट की वारदात को कबूल किया है. इन लुटेरों पर पहले से कई थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज है. उन्होंने कहा कि ये दोनों शातिर चेन लुटेरे हैं. जिनकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी. फिलहाल इन पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा रहा है.

कानपुर : जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में चेन लूट की शिकायत बार-बार पुलिस के पास आ रही थी. बीते दिनों भी बर्रा और चकेरी थाना क्षेत्र में लुटेरों ने चैन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. चेन लूट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. तभी से पुलिस इन लुटेरों की तलाश में थी. आखिर में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

खास बातें-

  • पुलिस ने दो शातिर चेन लुटेरों को किया गिरफ्तार.
  • चेन लुटेरों ने जिले में कई लोगों को बनाया था निशाना.
  • काफी दिनों से पुलिस इन शातिरों के पीछे लगी थी.

जानकारी के अनुसार, इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने मुखबिर को लगाया था. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि शातिर लुटेरे पीएसी मोड़ के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दी. तभी बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगे. इसी दौरान आनन-फानन में युवक बैरिकेडिंग से टकराकर गिर गए. जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया.

एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने दो चेन लूट की वारदात को कबूल किया है. इन लुटेरों पर पहले से कई थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज है. उन्होंने कहा कि ये दोनों शातिर चेन लुटेरे हैं. जिनकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी. फिलहाल इन पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.