कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं. पीएम आज कानपुर को मेट्रो की सौगात देंगे. साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. मंगलवार को यहां पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ कई मंत्री और विधायक मौजूद हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.
ये है पीएम का कार्यक्रम
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे. एयरपोर्ट के हेलीकॉप्टर के जरिए वह कानपुर आईआईटी पहुंचेंगे. जहां कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर आईआईटी के मेट्रो स्टेशन से मेट्रो पर सवार होंगे और गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो का सफर करेंगे. इस हिसाब से प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो के पहले मुसाफिर होंगे. उसके बाद 29 दिसंबर से शहरवासियों के लिए कानपुर मेट्रो चालू कर दी जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोविंद नगर स्थित निराला नगर रेलवे ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां लगभग 2 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.
9 किलोमीटर लंबा है पहला सेक्शन
शहरों में तेजी से आवाजाही पर पीएम मोदी का काफी फोकस रहा है. कानपुर मेट्रो के पूरे हो चुके सेक्शन का उद्घाटन इस दिशा में एक और कदम है. आईआईटी कानपुर से मोती झील तक का ये सेक्शन 9 किलोमीटर लंबा है. बता दें कि कानपुर मेट्रो की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है. इसकी लागत करीब 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
जनसभा स्थल को दोखने के लिए शहरवासी एकत्रित हुए. उनसे ईटीवी भारत ने बातचीत की, जिनमें बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी शामिल थे. ईटीवी भारत से बातचीत में एक बच्ची अदिति मिश्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी से कई इच्छाएं जताईं. अदिति भी प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए आएंगी.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने किया मेट्रो ट्रायल रन का शुभारंभ, जानें कानपुर मेट्रो में क्या होगा खास