कानपुर: जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी जो तमाम तरह के संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं. अब उन्हें कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा. 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस स्पोर्ट्स हब में खिलाड़ी 22 तरह के खेलों का प्रशिक्षण लेंगे.
इन खिलाड़ियों को किसी तरह का शुल्क (Players get free training in Sports Hub of Kanpur) नहीं देना होगा. वहीं, उनका चयन सात सदस्यों वाली कमेटी के पदाधिकारी करेंगे. इसके लिए खिलाड़ी का प्रदर्शन मुख्य रूप से देखा जाएगा. इस पूरे मामले पर सोमवार को वार्ता कर द स्पोर्ट्स हब के निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि 20 से अधिक आवेदन आ गए हैं. अब हर साल 1000 खिलाड़ियों को 26 कोच (एन आइ एस सर्टिफाई) प्रशिक्षण देंगे. सभी खेलों के लिए न्यूनतम एक कोच रहेगा.
इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी ने बताया कि द स्पोर्ट्स हब (पालिका स्टेडियम) में हर तीन माह में औसतन 300 से 400 ऐसे खिलाड़ियों को अब प्रशिक्षित किया जाएगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. सबसे पहले खिलाड़ी जिला स्तर पर हिस्सा लेंगे, वहां से उनका चयन राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा. इसके बाद खिलाड़ी के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका होगा. इस पूरी कवायद में 10 प्रतिशत खिलाड़ियों का चयन ई डबल्यू एस (इकोनॉमिक वीकर सेक्शन) को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
कानपुर स्मार्ट सिटी कार्यों (Kanpur Smart City) के तहत बनकर तैयार द स्पोर्ट्स हब का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का कार्यक्रम 9 दिसंबर को शहर में प्रस्तावित है. जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है, उस दिन ही सीएम योगी शहर वासियों को कई करोड़ रुपयों की योजनाओं की सौगात देंगे. उन योजनाओं में द स्पोर्ट्स हब का उद्घाटन भी शामिल है.
पढ़ें- शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने 70 हजार की सुपारी देकर करवा दी हत्या