कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 11 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए हैं लेकिन अभी इन प्लेटफार्मों को बदलने की सूचना यात्रियों को नहीं दी गई है. यह फैसला स्थानीय स्तर पर परिचालन विभाग ने लिया है. इन प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा होने से संतुलन बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
इन ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
1. कालका मेल अब प्लेटफार्म नंबर 4 पर आएगी, जबकि इससे पहले यह प्लेटफार्म नंबर 6 पर आती थी.
2. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 6 पर आएगी. इससे पहले प्लेटफार्म नंबर 4 पर आती थी.
3. यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन और राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन अब प्लेटफार्म नंबर 2 पर आएगी, जबकि अभी तक यह प्लेटफार्म नंबर 7 पर आती थी.
4. कुशीनगर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4 पर आएगी, जबकि इससे पहले यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर आती थी.
5. भुवनेश्वर दिल्ली एक्सप्रेस और भुवनेश्वर आनंद विहार एक्सप्रेस अब प्लेटफार्म नंबर 3 पर आएगी, जबकि पहले यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर आती थी.
6. गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर बांद्रा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 7 पर आएगी, जबकि पहले यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 9 पर आती थी.
7. अब गोरखपुर पुणे वीकली एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4 पर आएगी, जबकि इससे पहले यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर आती थी.