कानपुरः मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोविड वार्ड में भर्ती मरीज से मिलने तीमारदार उसके बेड तक पहुंच गया. इसकी सूचना वहां के स्टाफ को लगी और वह कुछ समझ पाते तब तक तीमारदार वहां से चला गया. सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी और प्राचार्य मौके पर पहुंचे.
स्टाफ से पूछताछ में पता चला की कोविड-19 वार्ड में तीन नंबर बेड पर मरीज से मिलने तीमारदार पहुंचा था. मरीज से पूछने के बाद यह पता चला कि उसके लिए वह कपड़े और घर से बिस्तर लेकर आया था. सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि तीमारदार ने खुद को किसी अधिकारी का रिश्तेदार बताया और उसे डांटने लगा, जिसके बाद गार्ड ने उसे जाने दिया.
इसके बाद प्राचार्य आरती लालचंदानी ने सिक्योरिटी गार्ड को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और जांच के आदेश दिए हैं. जांच कमेटी में तीन सदस्यों को रखा गया है. प्राचार्य का कहना है कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है. ताकि उस तीमारदार का पता लगाया जा सके और उसका कोरोना टेस्ट हो सके. न्यूरोसाइंस भवन के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल लगा दिया गया है.