कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर स्थित शाखाजनवारा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसके बाद बोलेरो में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग फिरोज खान की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, बाइक सवार पिता-पुत्र रसूलाबाद से अपने घर जहानाबाद के लिए जा रहे थे तभी शाखा जनवारा के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया. वहीं भीषण टक्कर के बाद बोलेरो में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बोलेरो आग के गोले में तब्दील हो गई. धू-धू कर जल रही बोलेरो को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस घटना की सूचना दी.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. वहीं बोलेरो चालक आग लगने के बाद मौका देखकर फरार हो गया. बोलेरो गुजरात के नंबर की बताई जा रही है. इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों को छोड़कर वापस गुजरात जा रही थी, तभी घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रोड में दर्दनाक हादसा हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.