कानपुर: जिले में नरवल थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग झुलस गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. इस मौत से गांव में कोहराम मच गया. वहीं आंधी तूफान आने से जिले में किसानों के फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
कानपुर महानगर के नरवल थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर शनिवार सुबह हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नरवल थाना क्षेत्र के पाली खुर्द गांव निवासी राजेंद्र सुबह खेतों में गेहूं काटने गया था. तभी बूंदाबांदी के बीच अचानक तेज आवाज के साथ आसमान से बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आ जाने से राजेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि बिहटा निवासी बंसी भी बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं एक महिला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हुई थी, जिसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना की जंग में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अहम रोल: कानपुर डीएम